गिरडीह, जून 10 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के लोग कई वर्षों से तीन ट्रेनों के ठहराव हजारीबाग रोड स्टेशन पर करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो सकी है। सांसद-विधायक तो ऐसे खामोश हैं जैसे इन्हें सरिया से कोई लेना देना नहीं है। रेल यात्री सुविधा संघ ने तो इसके लिए धनबाद से भाया कोडरमा होते हुए दिल्ली का चक्कर भी लगा लिया पर बात नीं बनी। दिल्ली में रेल यात्री सुविधा संघ को केवल आश्वासन मिला है कि मांगें जरुर पूरी होगी। लेकिन वहां से वापसी के महीनों बाद तक ट्रेनों का ठहराव यहां नहीं मिला है। सरियावासी जिन ट्रेनों की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं उनमें हावड़ा जोधपुर, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एवं बंदे भारत शामिल है। इसके लिए कई बार लोग सांसद कोडरमा से मिलकर ज्ञापन सौंपा है लेकिन हालत यथावत है जबकि अभी बगोदर में भाजपा के विधायक...