हजारीबाग, जुलाई 16 -- सीसीएल गिद्दी-ए कोलियरी परियोजना हजारीबाग में कोल ट्रांसपोर्टर और लिफ्टरों से अवैध उगाही मामले में सीबीआई एसीबी रांची की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट ऑफिस के प्रबंधक अयोध्या करमाली, क्लर्क मुकेश कुमार और प्रकाश महली और कोल लिफ्टर विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी कार्यालय रांची लाकर सभी से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद सभी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। इसके बाद सभी को होटवार जेल भेज दिया गया। चारों की अगली पेशी 22 जुलाई को अदालत के समक्ष की जाएगी।हर महीने 10 लाख पहुंचते थे सीबीआई ने आधिकारिक रूप से बताया कि बीते 6 मार्च को सीबीआई और सीसीएल विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से गिद्दी परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। तब पूछताछ में मैनेजर अयोध्या करमा...