हजारीबाग, अगस्त 14 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में 259 सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। झारखंड कर्मचारी आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया। झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वर्ष 2023 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। अब जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय क्लास एक से पांच तक के लिए शिक्षक मिल सकेंगे। इन विद्यालयों में वर्षो से शिक्षकों की कमी थी। जिसे कुछ हद तक दूर किया जा सकेगा। सरकार ने पहली बार सरकारी प्राइमरी स्कूलों के सहायक शिक्षकों का पदनाम बदल कर सहायक आचार्य कर दिया है। इसके साथ ही वेतनमान में भी कमी की गई है। बताया जाता है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में स्कूलों को शिक्षक मिल सकेंगे। आयोग से जिले में सूची प्राप्त होने के बाद सहायक आचार्य ...