हजारीबाग, सितम्बर 3 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता हज़ारीबाग शहर में जब पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास स्थापित सिदो कान्हू की प्रतिमा को मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आदिवासी समाज और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। सदर एसडीओ बैजनाथ कामती इलाके का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया। चार घंटे के भीतर सीसीटीवी लगा दिया। वहीं आदिवासी नेताओं ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमा को क्षति पहुंचाना पूरे समाज का अपमान है। सरना समिति के जिलाध्यक्ष महेंद्र बेक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यह डेढ़ महीने में दूसरी बार प...