हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग एयरपोर्ट का निर्माण वर्षों से लंबित है। जिसके कारण हजारीबाग वासियों को एयरपोर्ट के कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यह बातें हजारीबाग विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से ट्वीट करने के बाद,अपने कार्यालय में कहा। उन्होंने कहा कि आज से करीब 50-60 वर्ष पूर्व एयरपोर्ट के नाम पर बहुत सस्ती दर पर सदर प्रखंड के नगमा गांव में लगभग 30-40 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया था। जमीन का मुआवजा कम कीमत होने के कारण अधिकांश लोगों ने नहीं लिया जो पैसा अभी ट्रेजरी में पड़ा है। उन्होंने कहा झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वर्तमान दर पर जमीन दाताओं को जमीन का मुआवजा सरकार दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...