हजारीबाग, जुलाई 19 -- हजारीबाग में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक आयरन फैक्ट्री में भट्टी फट जाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला हजारीबाग के बरही इलाके का है। यहां एक फैक्ट्री में शनिवार को सुबह बड़ा ब्लास्ट हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद भारी भीड़ बाहर जमा हो गई लेकिन फैक्ट्री का गेट नहीं खोला गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो एक टीम पहुंची और गेट खुलवाया। इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद प्रशासन ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट किया है। यह वही फर्नेस है, जिसमें लोहा गलाया जाता है।घटना की सूचना पर विधायक मनोज यादव, एसडीओ जोहन टुडू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल त...