हजारीबाग, मई 17 -- हजारीबाग प्रतिनिधि शुक्रवार को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस सुविधा की बहाली और मरीजों को राहत मिलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और हजारीबाग के सिविल सर्जन का आभार व्यक्त किया है। मुन्ना सिंह ने कहा कि हाल ही में डायलिसिस से पीड़ित मरीजों ने निजी अस्पतालों में सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की थी। जिसे उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों के समक्ष रखा था। इसके बाद मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए व्यवस्था में सुधार किया गया। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह सकारात्मक बदलाव जनहित के प्रति सरकार और स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की समस्या...