मुंगेर, सितम्बर 17 -- धरहरा,एक संवाददाता। हजारीबाग में सोमवार की सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद मुंगेर पुलिस सतर्क हो गई है। खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की गतिविधि तेज कर दी गई है। जमालपुर एसटीएफ डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार धरहरा प्रखंड के विभिन्न जंगली इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा बल नक्सलियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। देर रात तक जवान जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की नक्सली हलचल को समय रहते रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग की घटना के बाद से बिहार-झारखंड की सीमा पर नक्सली संगठन सक्रिय होने की कोशिश कर सकते हैं। इसे देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई...