नई दिल्ली, फरवरी 16 -- पीएम शहरी आवास योजना के तहत हजारीबाग के कोलघट्टी में 288 फ्लैट बनाए गए हैं। वन बीएच के फ्लैट चार लाख में लोगों को दिए गए। सभी फ्लैट का आवंटन नगर निगम की ओर से गयी है। लेकिन अभी वहां करीब 150 से ऊपर फ्लैट में लोग रह रहे हैं। पीएम शहरी आवास योजना में रह रहे लोगों की सबसे बड़ी समस्या है कि उन लोगों के पास पीने का पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस आवास योजना के परिसर में कुल नौ बोरिंग कराई गयी है। इसमें एक बोरिंग के सहारे 150 से अधिक परिवार को पीने का पानी मिल पा रहा है। पेश है रिपोर्ट। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ लेने वालों का अगर यह हश्र होगा, तो आगे कोई पीएम शहरी आवास योजना से जुड़ने से डरेगा। विदित हो कि पीएम शहरी आवास योजना के तहत शहरी इलाके में जि...