रांची, जून 26 -- रांची। विशेष संवाददाता हजारीबाग में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि सुगम ट्रैफिक के लिए 219 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसका प्रार्थी की ओर से विरोध करते हुए कहा गया कि ट्रैफिक संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस के बदले होमगार्ड को लगाया गया है। उनके पास न तो कोई गैजेट है और न ही ट्रैफिक संचालन का ज्ञान। सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। ट्रैफिक सुगम करने को सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। सरकार के जवाब में ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था कब की जाएगी, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। इस पर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए क्या-क्या कद...