हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता रविवार को अपराह्न बाद हुई तेज बारिश से शहर का मौसम सुहाना हो गया। दिनभर की गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद अचानक बदले मौसम ने लोगों को राहत दी। दोपहर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बारिश के बाद यह घटकर 33 डिग्री पर आ गया। तापमान में आई गिरावट के साथ ही हवा में ठंडक घुल गई और वातावरण नमीयुक्त हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। इसे पहले शनिवार को भी हल्की बारिश हुई थी। शनिवार को तेज हवा चलने से पेड़ गिरे थे। इससे रास्ते भी बाधित हुए थे। रविवार को भी बिजली बहाली के लिए बिजली विभाग को मशक्कत करनी पड़ी। हजारीबाग शहर और आसपास में घंटो बिजली बाधित रही। इधर बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। लाखे दुर्गा मंडप के सामने और पास की मजार के बगल में प...