हजारीबाग, मई 13 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में आयोजित अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता तृतीय एचपीसीए आल इंडिया ओपन फाइंड रेटिंग चेस प्रतियोगिता सोमवार को जारी रही। टूर्नामेंट के दूसरे दिन खामोश चालों के साथ तेज दिमाग की टक्कर होती रही। प्रतियोगिता के चौथे राउंड तक की स्थिति में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए कुल दस खिलाड़ी टॉप फाइव की होड़ में बने हुए हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक दास, पल्लब बाला, रूपम मुखर्जी, शॉन चौधरी, अंगजीत बनर्जी, सिकंदर अनीस, कुमार गौरव, अभिनव सिंह, अभीर मित्रा एवं अधिराज मित्रा शामिल है। इन खिलाड़ियों की चालों में आत्मविश्वास और अनुभव की झलक थी।जो दर्शकों को रोमांचित कर रही थी। अयोजक की ओर से टूर्नामेंट के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की है। जिसमें डिजिटल घड़ि...