हजारीबाग, नवम्बर 22 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन हजारीबाग 16449 आवेदन मिले है। इसमें 9494 निष्पादित किए गए हैं। इनमें 6562 लंबित हैं। 381 प्रक्रियाधीन है जबकि 12 रिजेक्टेड हुए हैं। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में आज 22 नवंबर को सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर सभी प्रखंडों एवं हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में आम जनता द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित आवेदन दर्ज कराए गए। बरही में बरही: कुल 1116 आवेदन आए इनमें 371 आवेदन का निष्पादन हुआ 745 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन विष्णुगढ़: 3140 मिले हैं। इनमें 2839 निष्पादित, और लंबित 272 हैं। सदर, कुल 689 आवेदन, 486निपटाए गए,187 लंबित हैं। हजारीबाग नगर निगम: कुल ...