रांची, अगस्त 18 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में हजारीबाग में अवैध खनन को बंद कराने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने हजारीबाग के डीसी और एसपी को इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। अदालत ने कहा कि डीसी, एसपी और डीएमओ दिन ही नहीं, बल्कि रात को भी जांच करेंगे। मामले में अगली सुनवाई एक सितंबर को होगी। अदालत के पूर्व के आदेश पर सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया। जिसमें कहा गया कि अवैध खनन की जांच के दौरान नौ ट्रैक्टर, दो जेसीबी को जब्त किया गया है, लेकिन काम करने वाले फरार हो गए थे। इस पर अदालत ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि अवैध खनन हो रहा है। इसलिए अब मामले में डीसी, एसपी और डीएमओ जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सुनव...