हजारीबाग, नवम्बर 18 -- हजारीबाग के अन्नदा चौक के आगे स्थित नगरपालिका मार्केट आज शहर की बदहाल व्यवस्था की जीवंत तस्वीर पेश कर रहा है। हजारों लोगों की रोज की आवाजाही के बावजूद यह बाजार टूटी संरचना, गंदगी, जाम नालियों और बुनियादी सुविधाओं के अभाव का शिकार है। हालत यह है कि वर्षों से गंदे पड़े शौचालय से उठती बदबू लोगों को परेशान करती है, प्लास्टर झड़ना आम हो गया है और शाम ढलते ही पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में दुकानदारों ने बाजार में सुरक्षा व सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था की मांग की। हजारीबाग । हजारीबाग के मध्य स्थित नगर पालिका मार्केट इन दिनों जर्जरता और उपेक्षा का प्रतीक बन चुका है। वर्ष 2001 में शुरू किए गए इस बाजार ने लगभग 25 वर्षों में विकास से अधिक गिरावट देखी है। निगम दुकानदारों से टैक्स और...