कोडरमा, सितम्बर 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। डाक जीवन बीमा हजारीबाग प्रमंडल ने बीमा के क्षेत्र में देशभर में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रमंडल ने डाक जीवन बीमा व्यवसाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि को लेकर मंगलवार को शहर के बड़े डाकघर में समीक्षा बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हजारीबाग के डाक अधीक्षक आशुतोष सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रमंडल और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है कि 9 जुलाई को डाक जीवन बीमा में हजारीबाग प्रमंडल देशभर में अव्वल घोषित हुआ। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 9 अक्तूबर को भी यह परचम इसी तरह लहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले ने अब तक डाक जीवन बीमा के तहत 350 लाभुकों से 5 करोड़ रुपये व ग्रामीण डाक जीवन बीमा क...