बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 15 (टी -20) क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपरलीग का पहला मैच खेला गया। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में हजारीबाग की टीम ने नंदिनी कुमारी के शानदार शतक की मदद से जमशेदपुर की टीम को 9 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से नंदिनी कुमारी ने 103 व सलोनी कुमारी ने नाबाद 21 रन बनाए। गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से एक मात्र सफलता इशिका सिंह को मिली। जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई। टीम की ओर से आन्या वर्मा ने 73 व रायनीता ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में हजारीबाग की ओर से स...