देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को मोहनपुर व रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अलग-अलग स्थान से दो संदिग्ध साइबर ठगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों पर हजारीबाग निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रुपए की अवैध निकासी करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कार्रवाई पिछले कुछ समय से मिले साइबर ठगी की शिकायतों और ट्रांजेक्शन गतिविधियों के आधार पर की गई। पुलिस को संदेह था कि जिले के कुछ इलाकों से साइबर ठग सक्रिय रूप से दूसरे जिलों और राज्यों में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इन्हीं सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने बुधवार दोपहर छापेमारी कर दो संदिग्धों को पकड़ा। हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों को साइबर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलि...