रामगढ़, जुलाई 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। देश भर में 9 जुलाई को एकदिवसीय डाक चौपाल का आयोजन हुआ था। इस दौरान डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना कर क्रियान्वयन हुआ। इसमें हजारीबाग डिवीजन ने देश स्तर पर एक दिन में सर्वाधिक व्यवसाय करने का रिकॉर्ड बनाया। इसके तहत एक दिन में 5 करोड़ 7 लाख 85 हजार 902 रुपए का व्यवसाय हुआ। इससे उत्साहित होकर प्रधान डाकघर रामगढ़ में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। इसमें मुख्य रुप से सहायक डाक अधीक्षक नवीन अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने कहा क हजारीबाग डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूरे देश में हमलोगों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। इसमें रामगढ़ सब डिवीजन 97 लाख 20 हजार प्रीमियम राशि जमा कर देश में नंबर 1 स्थान लाया है। इसका सारा श्रेय ग्राम...