जामताड़ा, जून 11 -- हजारीबाग जेल से फरार बांग्लादेशी कैदी का मिहिजाम से रहा कनेक्शन मिहिजाम, प्रतिनिधि। हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के होल्डिंग कैंप से तीन बांग्लादेशी कैदियों के फरार होने से हड़कंप है। इनमें मिहिजाम में पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला रीना उर्फ बिष्टि खान भी शामिल है। जिसकी तलाश में हजारीबाग पुलिस रविवार को मिहिजाम पहुंची और छानबीन में जुटी है। पुलिस ने मिहिजाम के कालीतल्ला निवासी छोटू उर्फ राज राम से पूछताछ की और उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश ढाका, गाजीपुर की रहने वाली रीना उर्फ बिष्टि खान को 4 फरवरी 2022 को जामताड़ा जेल से हजारीबाग ओपन जेल में ट्रांसफर किया गया था। रीना उर्फ बिष्टि खान एक साल मिहिजाम में रह चुकी: वर्ष 2017 में आसनसोल के पास नियामतपुर रेड लाइट एरिया से रीना मिहि...