धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से फरार तीनों अपराधी दुष्कर्म की सजा काट रहे थे। भागने वालों में लोयाबाद के सेंद्रा 10 नंबर निवासी देवा भुइयां शातिर अपराधी रहा है। 29 जुलाई-2021 की रात देवा अपने एक साथी के साथ धनबाद जेल के वार्ड की खिड़की काट कर फरार हो गया था। उसके साथ हजारीबाग जेल से भागने वालों में धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा गोधर निवासी जितेंद्र रवानी और जोगता सिजुआ श्याम बजार सात नंबर निवासी राहुल रजवार भी शामिल हैं। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सजा होने के बाद तीनों को हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजा गया था। तीनों की फरारी की खबर धनबाद पहुंचते ही एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पेशल टीम बनाकर खोजबीन शुरू कराई। हजारीबाग के साथ धनबाद पुलिस तीनों के घर सहित उनके संभावित ठिकान...