हजारीबाग, मई 21 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 के जिला-वार परिणाम जारी कर दिए गए हैं। हजारीबाग जिले का परीक्षा परिणाम इस बार 96.78% रहा है, जो राज्य के कई जिलों से बेहतर प्रदर्शन है। जिले में कुल 26,664 छात्र-छात्राएं नामांकित थे, जिनमें से 26,265 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। 399 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 25,419 छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया, जबकि 114 विद्यार्थियों की कॉपियां अधूरी पाई गईं। वहीं, 732 छात्र मार्जिनल श्रेणी में आए हैं, जिनके लिए आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। हजारीबाग का यह प्रदर्शन राज्य के औसत पास प्रतिशत (94.39%) से भी बेहतर है। यह परिणाम शिक्षा विभाग की ओर से समय पर तैयारी, शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन को दर्शाता है। अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा लेने और रिजल्ट जार...