हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की ओर से संचालित हजारीबाग गोशाला परिसर में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। हल्की रिमझिम बारिश के बावजूद सुबह से ही श्रद्धालुओं और गौभक्तों की भीड़ गोशाला परिसर में उमड़ पड़ी। वातावरण में जय गौ माता की के जयघोष गूंज रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद उपस्थित भक्तों ने गौमाता को चोकर, गुड़, रोटी सहित अन्य सामग्री खिलाकर गौसेवा का पुण्य प्राप्त किया। गोशाला परिसर को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था। भक्तजन पूरे भाव से गौमाता की परिक्रमा करते हुए भक्ति और सेवा में लीन द...