हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत परियोजना प्लस टू हाई स्कूल कंडसार से रविवार की रात चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष के दरवाजे को गैस कटर से काट कर लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति की चोरी कर ली। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। चोर सीडीआर लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों को सुबह नौ बजे में हुई जब वह अपने ड्यूटी के लिए स्कूल पहुंचे । शिक्षकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कटकमसांडी पुलिस ने हाईस्कूल पहुंचकर चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर दी । हालांकि इस विद्यालय में कुछ माह पूर्व भी चोरी हुई थी । बावजूद पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई । जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा और फिर इस विद्यालय में दूसरी बार चोरी घटना को अंजाम दिया गया । शिक्षकों का कहना है कि बच्चों...