हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सह कनिष्ठ शोध छात्रवृति में कई प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है। शनिवार को आए रिजल्ट में हजारीबाग के चार प्रतिभागियों नें विभिन्न विषयों अपने सफलता के झंडे गाड़े है। इन तीन प्रतिभागी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हैं जबकि एक बीएचयू की है। खपरियावां निवासी अजय मिश्रा और अंजू मिश्रा की बेटी अदिति नमामि ने संस्कृत विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफल रही है। विभावि से हिन्दी विभाग से उज्जवल कुमार पाठक ने जेआरफ के लिए उत्तीर्ण किया। इसके पहले भी वो दो बार नेट पास कर चुके हैं। उज्जवल की यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के भी खुशी का पहल है। वो अपनी सफलता के लिए मेहनत, समर्पण,और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता को प्रमुख बताया।...