रांची, जुलाई 4 -- रांची, संवाददाता। हजारीबाग के बहुचर्चित रूपेश पांडेय (18) हत्याकांड में जल्द फैसला आने की संभावना है। कारण मामले में सीबीआई की ओर से जारी गवाही पूरी होने के बाद अदालत ने साक्ष्य बंद कर दिया है। मामले में अब आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके लिए अदालत ने सुनवाई की तारीख 10 जुलाई निर्धारित की है। मामले में मो. असलम अंसारी उर्फ असलम उर्फ पप्पु मियां, मो. कैफ, मो. गुरफान और मो. इरफान ट्रायल का सामना कर रहे हैं। एक आरोपी के जुवेनाइन निकलने के कारण उसके मामले की सुनवाई जेजे बोर्ड में चल रही है। मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में चल रही है। आरोपियों पर हत्या, आपराधिक साजिश रचने समेत अन्य मामले में 6 अगस्त 2024 को आरोप तय किया गया है। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने दो सित...