हजारीबाग, मई 19 -- हज़ारीबाग वरीय संवाददाता हजारीबाग के मासीपीढ़ी निवासी डॉ हर्षवर्द्धन ने अंतराष्ट्रीय मंच पर अपनी ऑनलाइन प्रस्तुति दी है। 18 मई 2025 को डॉ हर्षवर्द्धन ने दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय काव्य मंच अमृत प्रवाह में किताबें शीर्षक से अपनी कविता और पांच हाइकु विश्व भर से यू-ट्यूब से लाइव जुड़े दर्शकों के साथ साझा की। उनके हाइकु की कार्यक्रम में शामिल सभी साहित्यकारों ने बहुत प्रशंसा की। उनके साथ कार्यक्रम में अमृत बिसरिया, डॉ दुर्गा सिन्हा उदार, डॉ रीमा सिन्हा और कौसर भुट्टो शामिल थे। अपनी इस उपलब्धि से डॉ हर्षवर्द्धन ने हज़ारीबाग जिले का परचम दुनिया भर में लहराया है। डॉ हर्षवर्द्धन बाल साहित्य की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं और उनकी रचनाएं राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इसी माह उनकी बाल कवित...