कोडरमा, फरवरी 28 -- कोडरमा, संवाददाता । सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को कहा है कि हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष समुदाय द्वारा हिंसक झड़प, पथराव और आगजनी कर दहशत फैलाने की घटना चिंताजनक है। प्रशासन की नाक के नीचे घटित इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से साबित होता है कि हेमंत सोरेन की झामुमो -कांग्रेस गठबंधन सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है। उन्होंने कहा है कि झारखंड और खास तौर पर हजारीबाग में हिंदू पर्व पर विशेष समुदाय द्वारा हिंसा फैलाने का यह पहला मामला नहीं है। हाल के वर्षों में रामनवमी, नवरात्रि, सरस्वती पूजा और महाशिवरात्रि पर्व में लगातार सुनियोजित साजिश के तहत समुदाय विशेष द्वारा दंगा फसाद और हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व की घटनाओं को देखत...