हजारीबाग, अप्रैल 19 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि जेइई मेंस में हजारीबाग के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हजारीबाग की अचीवर्स क्लासेज में पढ़ाई कर रहे इक्षु को मिला 99.77 परसेंटाइल मिला है। वहीं ईश्वर को मिला 99.64, अभय को 99.51 परसेंटाइल, रविकांत को 99.32, ऋषिकांत को 99.24 प्रवीण 99.01, सिंपल 98.41, क्षितिजा 98.12, समीक्षा 98.43, बद्री 98.1, ऋषभ 98.02 परसेंटाइल हासिल हुआ है। वहीं कुशाग्र 98 आदित्य 98 लक्ष्य 97.8, रोहित 97.72, श्रुति 97.41, प्रणय 97.38, रिया 97.14, कनक 97.12, शाहिद रजा 97.1, सिमरन 97.02, विवेक 97.01, मयंक 96.88, उत्सव 96.83, शिखा 96.67, उदय 96.56, सूरज 96.48, मोहन 96.23, शालू 97.32 परसेंटाइल मिला है। 96.17 परसेंटाइल लाने और उससे कम लाने वालों में शंकर 96.17, स्नेहलता 96.14, गुड़िया 96.12, करण 96.01, मोनिका 96.01, ग...