हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से शुक्रवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम, हजारीबाग में हजारीबाग की विरासत थीम पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय शामिल हुई। सेमिनार कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत नैंसी सहाय, आनन्द, डॉ शत्रुघ्न पांडे, शुभाशीष दास, बुलू इमाम ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने कहा कि इस हजारीबाग लिगेसी पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग की पुरानी ऐतिहासिक विरासत को करीब से समझने का अवसर मिला है। हजारीबाग की विरासत और संस्कृति के अनछुए पहलुओं को हमारे बीच उपस्थित वक्ताओं के द्वारा सुनने और समझने का भी अवसर मिला है। उपनिदेशक,जनसंपर्क आनंद ने सेमिनार का विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि हजार...