हजारीबाग, जून 23 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मेन रोड, सदर अस्पताल के सामने वर्षों से संचालित मोहन रूई दुकान में रविवार को शाम करीब चार बजे के बाद एक दर्दनाक घटना घटी। अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखे करीब लाखों मूल्य के रूई, गद्दे, गद्दे की सामग्री, फोम, कवर, गद्दे बनाने की मशीनें तथा अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तत्काल पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए भरपूर प्रयास किया गया। आग इतनी तेज थी कि एक-एक करके गद्दों और रूई की सामग्री में तेजी से आग फैलती गई, जिससे दमकल कर्मियों को करीब एक से डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पुलिस प्रशासन ...