कोडरमा, सितम्बर 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में आयोजित राजेश मेमोरियल अंतर जिला नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में खेला गया। यह मैच हजारीबाग और रामगढ़ की टीमों के बीच हुआ। पूरे मैच में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ को 1-0 से पराजित कर जीत अपने नाम कर ली। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डोमचांच नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश कुमार उपस्थित रहे। साथ ही रघु कुमार, कारू सिंह, राहुल यादव, महेंद्र साव, रंजीत साव, कमलेश यादव, सोनू गुप्ता, संतोष कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...