हजारीबाग, अक्टूबर 24 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि। नेशनल हाइवे स्थित पुराने समाहरणालय के बगल में समृद्धि इंफ्रावर्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 24 अक्टूबर को लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी के निदेशक सौरव जैन एवं उनके पिता सुरेश कुमार जैन ने पत्रकारों से संयुक्त रूप से साझा की। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा हजारीबाग में दो ग्रीन प्लैटिनम रेंटेड बिल्डिंग तैयार की जा रही हैं। इनमें से पहले प्रोजेक्ट लालचंद इको हाइट्स के लिए बुकिंग कराने वालों के बीच यह लकी ड्रा आयोजित होगा। दशहरा कलश स्थापना से दिवाली तक फ्लैट बुक कराने वाले ग्राहकों को इस ड्रॉ में शामिल किया गया है। 24 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार के रूप में ब्रेजा मारुति कार, द्वितीय पुरस्कार इनफिल्ड मोटरसाइकिल और तृतीय पुरस्कार स्कूटी दिय...