रामगढ़, जुलाई 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड के तहत चल रहे जिला मैदान में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को तीन फाईनल मैच खेले गए। जिसमें धनबाद जिला की टीम ने बालक वर्ग के अंडर 17 में हजारीबाग जिले को 4-0 से हराकर चैंपियन बना। वहीं अंडर 15 बालक वर्ग में भी धनबाद जिले की टीम ने गिरिडीह को 3- 1 से पराजित कर फाइनल का विजेता बना। दूसरी ओर अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग की टीम ने कोडरमा की टीम को 3-1 से पराजित कर चैपियन होने का गौरव प्राप्त किया। मौके पर मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक ममता देवी, विशिष्ठ अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रोम मौजूद थे। जिनका झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ क...