रांची, नवम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को खेलो झारखंड राज्यस्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में राज्यभर के 24 जिलों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हजारीबाग जिले ने 108 अंकों के साथ तीनों वर्गों में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। लातेहार, रांची और साहिबगंज के खिलाड़ियों ने भी कई वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेस्ट एथलीट पुरस्कार क्रमशः आयुष कुमार (साहिबगंज), अनुष्का तिर्की (रांची), इमैन्युअल किस्कू (साहिबगंज), दशमी कांडुलना (जेएसएसपीएस, रांची), मोहम्मद साजिद (बोकारो) और पूनम कुमारी (जेएसएसपीएस, रांची) को प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक थे, जबकि...