हजारीबाग, जनवरी 16 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर पत्नी व पलामू एसपी रिष्मा रमेशम संग नरसिंह मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां बनहा गांव स्थित नृसिंह मंदिर में क़रीब एक घंटे तक दोनों परिवार ने भगवान नरसिंह और नकटी महामाया का पूजा अर्चना कर अपने परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । नरसिंह मंदिर के पुजारी पंडित उपेन्द्र मिश्रा और दारा बाबा ने विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया । इस दौरान एसपी ने पत्नी संग अंखंड दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र में अम्न शांति का कामना किया ।इस अवसर पर कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय , समाजसेवी रामकिशोर सावंत , सहित कई अन्य पुजारी शामिल थे । फोटो कटकमसांडी 1 भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना क...