रामगढ़, जुलाई 14 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम ऑफिस चरही के सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिसकी वजह से चोरी और हेराफेरी के साथ-साथ हर विभाग के टेबल पर बिना कमीशन का कोई काम नहीं होता है। प्रबंधन अगर इसमें सुधार नहीं करती है तो प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ यूकोवयू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उक्त बातें श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल हजारीबाग एरिया के सिविल, सेल्स, ईएंडएम, फाइनेंस, एक्सवेशन सहित कई ऐसे विभाग है, जहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सीसीएल में कार्यरत कर्मचारी की मौत होने के बाद भी उसके परिजनों को नौकरी, मुआवजा और क्वार्टर बिना कमीशन का नहीं मिलता है। संवेदनशील जगहों पर वर्षों से लोग जमे हुए हैं उनका...