हजारीबाग, जनवरी 9 -- कटकमसांडी (हजारीबाग), निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जिले में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन हाथी के हमले में एक और किसान की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह कटकमदाग प्रखंड के बनहा गांव में जंगली हाथी ने किसान गणेश गोप को कुचलकर मार डाला। इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। शहर मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित बनहा गांव के बर मुहल्ला तालाब के पास यह घटना सुबह करीब 5:15 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस वक्त घना कोहरा छाया हुआ था। गणेश गोप किसी काम से तालाब की ओर गए थे, तभी जंगल से भटककर पहुंचे जंगली हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गणेश गोप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब...