हजारीबाग, जून 3 -- झारखंड के हजारीबाग में मईंया सम्मान योजना का प्रचार करने गए दो युवक डैम में डूबने से हादसे का शिकार हो गए। दोनों युवक प्रचार वाली गाड़ी लेकर जगह-जगह लोगों तक हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का प्रचार करने गए थे। डैम में डूबने घटना केरेडारी प्रखंड के घाघरा डैम की है। दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है। मृतकों की पहचान विशाल रविदास और आशीष पासवान चानो के रूप में हुई है। ये लोग कटकमदाग और सदर प्रखंड के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों ने डैम में नहाने की बात सोची और गाड़ी किनारे लगाकर नहाने लगे। तभी दोनों ने सेल्फी लेने की कोशिश की और फिर पैर फिसलने से डैम में गिर गए। दोनों की मौत हो गई। तीसरे साथी ने दोनों को डूबते देख चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे मौके पर आए लोगों ने डूब...