कानपुर, जून 13 -- कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से चल रही स्वर्गीय धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गुलाम मोईनुउद्दीन इलेवन ने गौरी माजिद इलेवन को आठ विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने जैन ब्रदर्स को एक विकेट से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में गौरी माजिद इलेवन ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। टीम की ओर से अंश सिंह ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में आरुष, यशस्वी व कार्तिक को एक-एक सफलता मिली। जवाब में गुलाम मोईनुउद्दीन इलेवन ने 17 ओवर में दो विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से फैजान ने 65 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में शिवम व अंश ने एक-एक विकेट लिया। फैजान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। द...