आगरा, दिसम्बर 15 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में ततारपुर के समीप हजारा नहर में एक महिला का शव उतराता मिला है। पुलिस ने मशक्कत कर शव को पानी से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। वृद्धा की शिनाख्त के बाद परिजन पहुंच गए। वृद्धा को मृत देखकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक हजारा नहर में ततारपुर के समीप एक महिला का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतका की शिनाख्त 60 वर्षीय सरला देवी पत्नी ओमवीर सिंह निवासी बढ़ारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गत 12 दिसंबर ...