पीलीभीत, मई 25 -- हरिपुर रेंज के खिरकिया बरगदिया में रविवार को तेंदुए के हमले में महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार खिरकिया बरगदिया में 58 वर्षीय लौंग देवी खेत में गोढाई का काम कर रही थीं। इसी दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए के हमले की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मामले की जानकारी डीएफओ को दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हरिपुर के रेंजर और वन विभाग की टीम क्षेत्र में कांबिंग कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...