पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पूरनपुर। नेपाल में चल रही हिंसा को देखते हुए पुलिस ने सीमावर्ती गांव और बार्डर पर चौकसी को बढा दिया है। सीमावर्ती गांव के थाने और चौकियों की पुलिस एसएसबी के साथ संघन गस्त कर रही है। कच्चे पक्के सभी मार्गों पर निगरानी की जा रही। आवाजाही पर भी रोक लगी हुई है। बीते तीन दिनों से नेपाल सुलग रहा है। ऐसे में वहां का माहोल काफी गर्म है। ऐसे में वहां फंसे लोग अब भारत की ओर आ रहे हैं। यहां तक की वहां की जेलों से भी लोग भागकर आने लगे है। हिंसा को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सीमावर्ती गांवों और बार्डर पर चौकसी को बढा दिया गया है। पूरनपुर क्षेत्र के बार्डर टाटरगंज, कंबोजनगर सहित अन्य स्थानों पर स्थानीय पुलिस ने एसएसबी के साथ गश्त की। नेपाल की ओर से आने वालों की जांच भी गई। इसके अलावा कलीनगर तहसील क्षेत्र के कुतिया कवर क्षेत्र म...