सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के शिक्षा और खेल भविष्य का प्रवेशद्वार माने जाने वाले कचहरी से सामटोली होते हुए गड़राबहार स्थित आईटीआई कॉलेज रोड इन दिनों बदहाली की मार झेल रही है। यह रास्ता सिर्फ एक आम सड़क नहीं, बल्कि लगभग 11 हजार बच्चों की शिक्षा, प्रशिक्षण और भविष्य का मार्ग है। लेकिन सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण अब यह मार्ग विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस सड़क से होकर रोज़ाना सीएम एक्सीलेंस बालिका विद्यालय, यूसी हाई स्कूल सामटोली, यूसी इंटर कॉलेज, संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत अन्ना स्कूल, होली स्प्रिट स्कूल, संत मेरिज प्लस टू स्कूल, संत जेवियर कॉलेज, आईटीआई कॉलेज गड़राबहार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल, आवासीय विद्यालय और कई अन्य संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज पहुंचते हैं। यही न...