औरैया, दिसम्बर 11 -- नगर स्थित खानकाह आस्ताना आलिया समदिया में चल रहे हाफिज़े बुखारी के 124वें सालाना उर्स का समापन गुरुवार सुबह फजर की नमाज़ से पहले कुल की फातिहा के साथ हो गया। फातिहा के बाद हज़ारों की संख्या में आए अकीदतमंद दुआएं मांगकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए। तीन दिन तक नगर में उर्स की रौनक छाई रही। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में ज़ायरीन दरगाह पहुंचे और मजार पर हाज़िरी देकर अपनी मुरादें मांगीं। उर्स के तीसरे दिन बुधवार को देर रात तक दरगाह और आसपास के इलाक़ों में भीड़ उमड़ी रही। असर की नमाज़ बाद हज़ूर ख़्वाजा बंदा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के कुल शरीफ की महफिल हुई। जिसमें भारी संख्या में मुरीदों ने शिरकत की। मगरिब की नमाज़ के बाद मेहमानों को लंगर खिलाया गया और ईशा की नमाज़ के बाद महफिले-सिमा आयोजित की गई। इसके बाद ...