जौनपुर, सितम्बर 6 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। हजरत सूफी अलहाज अब्दुल शकुरशाह रहमतुल्लाह अलैह के छठवा सालाना उर्स में दूसरे दिन सांसद और विधायक ने दरगाह पर चादर चढ़ाया। मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। नगर के मोहल्ला काजी का पूरा में हजरत सूफी अलहाज अब्दुल शकुर शाह रहमतुल्लाह अलैह का विगत वर्षों की तरह इस बार भी उनका छठवां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत से मनाया गया। उर्स के दूसरे दिन सांसद प्रिया सरोज और विधायक डा. रागिनी सोनकर ने उनकी दरगाह पहुंच कर चादर चढ़ाया और मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। उर्स में काफी संख्या में जायरीन हुंचे। चादर शरीफ का जुलूस सज्जादानशीन डॉ. एजाज अहमद के घर से निकला जिसमे काफी संख्या में अकीदतमंद शामिल होकर दरगाह पहुंचे और अकीदत का इजहार करते हुए ग़ुलपोशी की। दरगाह पर दिन भर जायरीनों के आने का सिलसिला जारी ...