बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच। इमाम हजरत अली(अलैहिस्सलाम)के जन्म दिवस पर दो दिवसीय आयोजन शुक्रवार से शुरू होंगे। इस मौके पर महफिल आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को इमाब बाड़ा नवाब साहब में एक महफिल हाजी मंजर की ओर से होगी। महफिल कार्य क्रम की शुरुआत मौलाना शमशी रजा की तिलावते कुरआन से होगी। उसके बाद मजहर सैय्यद अंजुम जैदी, फौक बहराइची बारगाह मौलाए ए कायनात में अपना कलाम पेश करेंगे। उसके बाद मौलाना गुलजार जाफरी अजमेरी तकरीर करेंगे। इसी तरह शनिवार को इमाम बाड़ा नवाब साहब अंजुमन फनाफिल हुसैन की ओर से एक महफिल होगी। जिसमें स्थानीय शायर अपना कलाम पेश करेंगे और तकरीर मौलाना मोहम्मद मेंहदी रिजवी इमाम ए जुमा जामा मस्जिद सैय्यद वाड़ा करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...