सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर स्थित इमामबाड़ा हजरत अब्बास में अंजुमन फेदाए अबुल फजलिल अब्बास के बैनर तले पारंपरिक शब्बेदारी कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार रात किया गया। प्रतिभागी अंजुमनों ने पूरी रात नौहा मातम किया। इस दौरान शहीद इमाम हज़रत अब्बास को श्रद्धांजलि दी गई। शब्बेदारी कार्यक्रम की शुरुआत अब्बास अली ने कुरान शरीफ़ की तिलावत व मर्सिया अंबर मेहंदी व साथियों ने पढ़कर किया। मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने कहा कि रसूल के नवासे इमाम हुसैन को अपने भाई हजरत अब्बास की बहादुरी व वफादारी को लेकर बहुत गर्व था। आठवीं मोहर्रम को अपनी भतीजी जनाबे सकीना के कहने पर साथियों की प्यास बुझाने के लिए फरात नदी पर मश्क लेकर पानी लाने गए थे। उसी दौरान यजीदी फौज ने घेर कर उन्हें तीर आ...