हजारीबाग, नवम्बर 6 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के नवाबगंज रोड स्थित हजरत दाता मदारा शाह के 368 वे उर्स के अवसर पर गुरुवार को चादरपोशी और मत्था टेकने अकीदतमंदो की भीड़ उमड़ती रही। गुरुवार को दूसरे दिन हजरत दाता मदार शाह परिसर में भारी गहमागहमी बनी रही। गुरुवार को दिन भर लंगर ख्यानी, फातिमा और चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। लोग गाजे बाजे के साथ चादरपोशी करने पहुंचते रहे। चादरपोशी का सिलसिला शुक्रवार को दिन भर जारी रहने की संभावना है। इस मौके पर कमेटी की ओर से कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित है। जिसे सुनने बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचेंगे। उर्स मेले में सीनरी, कपड़ा, बर्तन, टोपी और खिलौने की दुकानें सजी थी। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया। वही मेले में विभिन्न राज्यों के लक्ष्क्षा पराठा और हलवा आकर्षण का केंद्...