लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- खीरी के शाही किले पर चल रहे चार दिवसीय उर्स के दौरान तीसरे व चौथे दिन हज़रत सैयद आसिम अस्करी उर्फ़ हाशिम पीर व जलाली पीर का सालाना उर्स कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर अकीदतमंदों ने मजार पर चादरें चढ़ाई और मन्नतें मांगी। इस दौरान महफिले मीलाद और महफिले समा के कार्यक्रम हुए। मंगलवार को शाही किला परिसर में हज़रत सुल्तान आरिफ मियां का भी कुल शरीफ मनाया गया। महफिले मीलाद में धार्मिक विद्वानों ने सीरते मुस्तफा, सीरते सहाबा, सीरते औलिया पर विस्तार से रौशनी डाली। आलिमों ने कहा कि इन्ही बुजुर्गों ने हमें इंसानियत और भाईचारे का पैगाम दिया है। तकरीरी कार्यक्रम का संचालन शाही किले के इमाम हाफिज मोहम्मद कमर आलम आरफी ने किया। इस दौरान शाही किले के सज्जादा नशीन सैयद आतिफ मियां मौजूद रहे। महफिले समा में कव्वाली का आयोजन हु...